मानवाधिकार आयोग वेंटिलेटर पर, इसका हनन लोकतंत्र पर एक धब्बा

धनखड़ ने ट्वीट कर कहा, “पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग ‘वेंटिलेटर’ पर है जोकि ठीक नहीं है।

Update: 2020-10-04 07:54 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा राज्य में मानवाधिकार आयोग वेंटिलेटर पर है और इसका हनन लोकतंत्र पर एक धब्बा है।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा, "पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग 'वेंटिलेटर' पर है जोकि ठीक नहीं है। संस्थानों को पंगु बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।" उन्होंने कहा कि मानवाधिकार जीवन का मूल है और इसका हनन लोकतंत्र पर धब्बा है।

उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ममता सरकार के साथ बातचीत के लिए तत्पर हैं।

Similar News