गोरखपुर के कैंसर संस्थान के लिए 57 लाख स्वीकृत, लगेंगी यह मशीनें
वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति पुनर्विनियोग के माध्यम से की गयी है और इसका उपयोग स्वीकृत मद के अतिरिक्त नहीं किया जायेगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के श्री हनुमन्त प्रसाद पोद्दार,कैंसर संस्थान में एक्सेलरेटर मशीन लगेगी, जिसके लिए सरकार ने आठ करोड़ 57 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैंसर संस्थान में वाइटल वीम विथ 120 एम.एल.सी. डायनेमिक आई.एन.आर.टी., रोबोटिक के.वी. आई.जी.आर.टी. एण्ड रैपिड आर विथ 06 एक्स एफएफई लीनियर एक्सेलरेटर मशीन की खरीद के लिए राज्य सरकार ने आठ करोड़ 57 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गयी है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को जारी स्वीकृति आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति पुनर्विनियोग के माध्यम से की गयी है और इसका उपयोग स्वीकृत मद के अतिरिक्त नहीं किया जायेगा। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि बजट प्राविधान के सापेक्ष धनराशि की उपलब्धता का दायित्व विभागाध्यक्ष का होगा और वित्तीय स्वीकृति का आदेश बजट प्राविधान के सापेक्ष अवशेष धनराशि की उपलब्धता की स्थिति में ही जारी किया जायेगा।