NCRPB प्रोजेक्ट के लिए 15 हजार करोड़ का लोन स्वीकृत

केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि

Update: 2020-09-29 09:27 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) के तहत करीब 31000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में 15000 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। साथ ही 18,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 265 परियोजनाएं पूरी हो गईं हैं।

एनसीआरपीबी के परियोजना प्रबंधन सूचना प्रणाली (पी-एमआईएस) पोर्टल जारी करने के मौके पर दुर्गा शंकर मिश्रा ने यहां कहा कि परियोजनाओं और ऋण प्रबंधन को पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग महत्वपूर्ण है। कोविड 19 के हालात में यह पोर्टल परियोजनाओं की समीक्षा , प्रबंधन, सूचना और जवाबदेही को पारदर्शी और सरल बनाएगा।

दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि एनसीआरपीबी क्षेत्र में योजनाओं को मंजूरी देकर सस्ती दरों पर परियोजनाओं का वित्त पोषण करता है। उन्होंने बताया कि पोर्टल में डाटा की प्रमाणिकता सुनिश्चित की गई है जिसमें एक बार दर्ज किए गए डाटा को संशोधित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर में स्वीकृत आदेश और गारंटियां अपलोड की गई हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि एनसीआर राज्यों में भाग लेने वाली सभी संबंधित एजेंसियों और अधिकारियों को इस पोर्टल से त्वरित जानकारियां मिलेंगी साथ ही मंजूरियों की निगरानी, समाधान और परियोजना को जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी।

Similar News