बीते साल 2018 में , प्रशांत की पुलिस सूबे में अव्वल
मेरठ जोन एडीजी प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2018 में मेरठ जोन में 696 एनकाउंटर हुए और 22 बदमाशों को पुलिस ने गोली के बदले गोली से सटीक जवाब देते हुए यमलोक पहुंचाने का काम किया। उत्तर प्रदेश पुलिस के मिशन क्लीन से अपराधियों में भय का माहौल बना, ऐसे में पुलिस के बढ़ते मनोबल ने समाज में भय का भयावह नंगा नाच करने वाले दहशत में आए क्रिमिनल के सामने दो ही रास्ते आज बचे हुए नजर आते हैं या तो वो हथियार डाले या फिर पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें।
0