मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन पत्रों समयबद्ध भौतिक सत्यापन करें- डीएम
शामली। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहसीलध्ब्लॉक स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया यथाशीध्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के कार्यों की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में अधिक से अधिक फार्म भरवाएं जाने हेतु, बेसिक शिक्षा अधिकारी को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी हेतु अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने हेतु,व जिला विद्यालय निरीक्षक को पंचम एवं छठी श्रेणी हेतु निर्देशित किया गया।इसके अलावा जिलाधिकारी ने जन सेवा केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने हेतु अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए योजना में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर पेंडिंग ना रहे।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र को अधिक से अधिक की योजना से आच्छादित कराए। तथा कन्या सुमंगला योजना की जानकारी उपलब्ध कराएं।ताकि अधिक अधिक बालिकाओं को योजना से आच्छादित भी कराएं।बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कन्या सुमंगला योजना में के तहत 500 करोड रुपए का प्रावधान है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, उप जिला अधिकारी शामली संदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा,जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे