निष्पक्ष और शंतिपूर्वक नगर चुनाव कराने के लिए मुज़फ्फरनगर के कलेक्टर ने अफसरों को दी ज़िम्मेदारी
ज़िला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जी0 एस0 प्रियदर्शी ने नगरीय निकाय सामान्य निवार्चन-2017 में नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं सदस्यों के निर्वाचन हेतु मतदान कार्य को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। उन्होने बताया कि 13 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये है तथा 41 सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।
0