भ्रष्टाचार पर रेड-आईएएस के 6 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी-मचा हडकंप

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आईएएस के ठिकानों को खंगालने का काम किया जा रहा है

Update: 2022-05-24 06:38 GMT

नई दिल्ली। अवैध खनन से लेकर मनरेगा घोटाले के मामले में बुरी तरह से चौतरफा घिरी आईएएस पूजा सिंघल के झारखंड और बिहार स्थित ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापामार कार्रवाई की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह कार्यवाही आईएएस के रांची और मुजफ्फरपुर के अलग-अलग स्थानों पर एक साथ की गई है। कुल मिलाकर रांची के छह और बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आईएएस के ठिकानों को खंगालने का काम किया जा रहा है। उधर आईएएस के साथ भी ईडी की पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

मंगलवार को आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अवैध खनन से लेकर मनरेगा घोटाले मामले में छापामार कार्रवाई की गई है। इससे पहले सोमवार को साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार और रांची के डीएमओ संजीव कुमार से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अलग-अलग सवाल जवाब किए गए थे। इस दौरान मिली जानकारी के आधार पर ही आज आईएएस पूजा सिंघल के आधा दर्जन से भी अधिक ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि आईएएस पूजा सिंघल के ससुराल पक्ष के लोग बिहार के मुजफ्फरपुर में निवास करते हैं। आईएएस के ठिकानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों में चौतरफा बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Similar News