सुबह-सुबह कार और ऑटो के बीच हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट - 5 लोगों की

Update: 2024-07-09 03:58 GMT

 नई दिल्ली। आज सुबह-सुबह कार और ऑटो के बीच इतना भयंकर एक्सीडेंट हुआ कि इस हादसे में पांच लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि बिहार प्रदेश के जनपद बेगूसराय के बीहट रतन चौक पर आज सुबह-सुबह कार और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इस दुर्घटना में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जबकि एक्सीडेंट में मारे गए लोगों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे में मरने वाले पांच लोगों में से तीन लोगों की पहचान हो गई है इनमें शाम्हों थाना क्षेत्र के बिजोलिया के रहने वाले सिंटू कुमार, नालंदा जिले के विक्की कुमार और गढ़पुरा थाना इलाके के मनदीप कुमार की पहचान हो गई है जबकि दो लोगों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

Similar News