UPSC परीक्षा के लिए भावनगर-सोमनाथ-अहमदाबाद के बीच चलेंगी यह स्पेशल ट्रेनें

पश्चिम रेलवे ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए

Update: 2020-10-02 07:09 GMT

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भावनगर से अहमदाबाद तथा सोमनाथ से अहमदाबाद के बीच दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने शुक्रवार को यहां बताया कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए दो परीक्षा विशेष ट्रेनें सोमनाथ - अहमदाबाद और भावनगर - अहमदाबाद के बीच चलाई जानी हैं। ये दो जोड़ी विशेष ट्रेनें निर्धारित तारीखों पर चलेंगी।

ट्रेन नंबर 09202/01 सोमनाथ - अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (परीक्षा विशेष): ट्रेन नंबर 09201 सोमनाथ - अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल तीन अक्टूबर को सोमनाथ से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09202 अहमदाबाद - सोमनाथ स्पेशल चार अक्टूबर को अहमदाबाद से 21.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.05 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में वेरावल, चोरवड़ रोड, मालिया हटिना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, वीरपुर, गोंडल, राजकोट, सुरेंद्रनगर और विरामगाम स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 09211/12 भावनगर - अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (परीक्षा विशेष): ट्रेन नंबर 09211 भावनगर - अहमदाबाद स्पेशल तीन अक्टूबर को भावनगर से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09212 अहमदाबाद - भावनगर स्पेशल चार अक्टूबर को अहमदाबाद से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.55 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर पारा, सीहोर गुजरात, सोनगढ़, ढोला जंक्शन, बोटाड, लिंबडी, सुरेंद्रनगर गेट और वीरमगाम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 09201/ 09202 और 09211/ 09212 की बुकिंग आज से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गयी है। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

Similar News