ऐतिहासिक ऊंचाई पर- शेयर बाजार

कोविड-19 के मामलों में पिछले कई दिनों से जारी कमी के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी रही ।

Update: 2021-06-11 05:55 GMT

मुंबई । कोविड-19 के मामलों में पिछले कई दिनों से जारी कमी के दम पर   में  सुबह जबरदस्त तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 52,600 अंक के पार पहुंच गया।

सेंसेक्स 176.72 अंक की बढ़त में 52,477.19 अंक पर खुला और 52,626.64 अंक तक पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 300.65 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी में 52,601.12 अंक पर था।

आईटी, टेक और बिजली क्षेत्र की कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया।

सेंसेक्स इससे पहले 16 फरवरी को बीच कारोबार में 52,516.76 अंक तक चढ़ा था जबकि बाजार बंद होते समय इसका रिकॉर्ड स्तर (गत 07 जून को) 52,328.51 अंक का है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.70 अंक चढ़कर 15,796.45 अंक पर खुला और 15,835.55 अंक तक पहुंचने में कामयाब रहा। खबर लिखे जाते समय यह 84.30 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,822.05 अंक पर था।

वार्ता 

Tags:    

Similar News