पेट्रोल की कीमत हो सकती है 127 रुपये लीटर

पेट्रोल की कीमत में जल्द ही आग लगने वाली है। ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इमरान खान सरकार को पेट्रोल की कीमतों में 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का सुझाव दिया है।

Update: 2021-02-15 23:00 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में जल्द ही आग लगने वाली है। ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इमरान खान सरकार को पेट्रोल की कीमतों में 16 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का सुझाव दिया है। वर्तमान में पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.90 रुपये (पाकिस्तानी) है। अगर इसमें 16 रुपये की बढ़ोतरी होती है तो कोरोना की मार से पहले से ही हलकान पाकिस्तानी अवाम को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

ओग्रा ने इमरान सरकार को सुझाव दिया है कि वैश्विक स्तर पर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि हो रही है। ऐसे में अगर हमने पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए तो कंपनियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अब पाकिस्तानी सरकार को फैसला करना है कि वह ईंधन के दाम में कितने की बढ़ोत्तरी करना चाहते हैं। लगभग 15 दिन पहले ही पाकिस्तान सरकार ने दावा किया था कि ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी के सुझाव के बावजूद उसने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी ही की है। ऐसे में इस बार पाकिस्तान सरकार के ऊपर तेल के दाम को बढ़ाने का दबाव ज्यादा है।

हीफी 

Tags:    

Similar News