सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?- जीएसटी में लाने के मिले संकेत

Update: 2021-03-24 05:12 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में वित्त विधेयक 2021 की चर्चा का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने यह संकेत दिए कि अगली जीएसटी परिषद की बैठक में इस बारे में चर्चा की जा सकती है। आपको बता दें कि भारत में जीएसटी की चार दरें हैं 5,12,18 और 28 ℅ इन चार दरों के हिसाब से जीएसटी लगाई जाती है। अगर पेट्रोल डीजल को जीएसटी की सबसे अधिक दर 28% वाले स्लैब में भी रखा जाए तो भी पेट्रोल डीजल के दामों में काफी कमी आ जाएगी।

निर्मला सीतारमण ने साफ शब्दों में यह संकेत दिए कि पेट्रोल डीजल पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दरें हैं। अगर राज्य सरकार चाहे तो प्रस्ताव लाकर इस चर्चा को आगे बढ़ा सकते हैं, हम चर्चा के लिए तैयार हैं। पूरे देश में सबसे अधिक पेट्रोल डीजल पर टैक्स महाराष्ट्र राज्य में है।









 


 


 


 


Tags:    

Similar News