30 लाख से ज्यादा होम-लोन पर ब्याज में मिलेगी इतनी छूट

बैंक ने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए रिटेल और एमएसएमई लोन के लिए कई अभियान चलाए हैं।

Update: 2020-11-01 10:39 GMT

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 30 लाख रुपए से ज्यादा के आवास ऋण पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की कटौती की है।

बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस तरह के लोन लेने वाली महिला कर्जदारों को ब्याज में 5 आधार अकों की अतिरिक्त छूट दी जाएगी, जो इस कटौती के अलावा। 31 दिसंबर 2020 तक बैंक में आवास ऋण पर जीरो प्रोसेसिंग चार्ज रहेंगे।

ब्याज में यह छूट 1 नवंबर 2020 से लागू हो गयी है। कार और शिक्षा ऋण पर भी कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं रहेगा। बैंक ने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए रिटेल और एमएसएमई लोन के लिए कई अभियान चलाए हैं।

Tags:    

Similar News