मिली राहत-मूंगफली तेल,सोयाबीन रिफाइंड सस्ता

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1520 से 1540 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1485 से 1490 रुपये होकर थमा।

Update: 2021-10-17 06:15 GMT

इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी सुस्ती भाव नरमी लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल तथा सोयाबीन रिफाइंड सस्ता होकर बिका। तिलहनों में लिवाली साधारण बताई गई।

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1520 से 1540 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1485 से 1490 रुपये होकर थमा। सोयाबीन रिफाइंड 1365 से 1370 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 1275 से 1280 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बिका। पाम तेल 1340 से 1345 रुपये खुलकर 1280 से 1285 रुपये होकर बंद हुआ।

तिलहन जिन्सों में घटबढ़ हुई। सप्ताहांत सरसों ऊंची बिकी। सोयाबीन की आवके बढ़ने लगी है इससे भाव ऊपर.नीचे हुए। कपास्या खली में भाव 175 रुपये तक कम हो गए।




वार्ता

Tags:    

Similar News