वैश्विक दबाव में सोना-चांदी लुढ़की

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं पर बने दबाव से आज घरेलू स्तर पर भी सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई

Update: 2021-04-28 12:16 GMT

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं पर बने दबाव से आज घरेलू स्तर पर भी सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई। सोना 400 रुपये प्र​ति 10 ग्राम और चांदी 1,300 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक लुढ़क गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 8.75 डॉलर टूटकर 1,766.75 डॉलर प्रति औंस रह गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 12.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.31 डॉलर लुढ़ककर 25.91 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले पीली धातु की बजाय निवेशकों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया। इससे सोने में गिरावट रही।

घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 420 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत लुढ़ककर 46,883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 402 रुपये फिसलकर 46,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चांदी 1,338 रुपये यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,620 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1,228 रुपये टूटकर 68,985 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

वार्ता



Tags:    

Similar News