जियोनी ने लॉन्च की स्मार्ट कॉलिंग वॉचेज़ की स्टाइल फिट रेंज
स्मार्ट वॉच ब्रांड जियोनी ने अपने जी बड्डी पोर्टफोलियो के तहत स्मार्ट कॉलिंग वॉचेज़ की नई रेंज के लॉन्च की घोषणा की है।
नई दिल्ली । महामारी के बीच स्वास्थ्य पर निगरानी रखने और साथ ही स्मार्ट और स्टाइलिश बने रहने के लिए स्मार्ट वॉचेज़ की बढ़ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट वॉच ब्रांड जियोनी ने आज अपने जी बड्डी पोर्टफोलियो के तहत स्मार्ट कॉलिंग वॉचेज़ की नई रेंज के लॉन्च की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि स्मार्ट, आरामदायक एवं रोचक कॉलिंग तथा मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई ये स्मार्ट कॉलिंग वॉचेज़ कॉलिंग एवं म्युज़िक के लिए ब्लूटुथ के साथ आती हैं। स्मार्ट और स्टाइलिश भारत के लिए स्वास्थ्य, फिटनैस के अनूठे एवं ट्रेंडी फीचर्स से युक्त ये स्मार्ट कॉलिंग वॉचेज़ हेल्थ टै्रकर्स जैसे एसपीओ2 मॉनिटर, रियल टाईम हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी मीटर, स्लीप क्वालिटी टै्रकर एवं अन्य फीचर्स के साथ आती हैं।
किफ़ायती स्मार्ट वॉचेज़ उपलब्ध कराने के लिए 2099 रुपए की स्पेशल लॉन्च कीमत पर स्टाइल फिट जीएस डबल्यू 7 लॉन्च की गई है। इसके तीन मॉडल लॉन्च किय गए हैं जिसकी कीमत 8999 रुपए तक है।
वार्ता