सीएनजी ने पेट्रोल को दी पटखनी और निकल गई आगे

पेट्रोल के दामों से अब सीएनजी के महंगे हो जाने से आम लोगों को अपने सामने परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है

Update: 2022-10-12 11:32 GMT

कानपुर। दिनोंदिन आसमान की तरफ बढ़ रही सीएनजी ने आखिरकार दामों के मामले में पेट्रोल को पटखनी दे ही दी है। पेट्रोल के दामों से अब सीएनजी के महंगे हो जाने से आम लोगों को अपने सामने परेशानी खड़ी होती दिखाई दे रही है। हालांकि कई अन्य स्थानों पर सीएनजी अभी पेट्रोल के दामों से पीछे चल रही है।

बुधवार को पर्यावरण के अनुकूल बताई जा रही सीएनजी कानपुर में दामों के लिहाज से पेट्रोल के मूल्य से आगे निकल गई है। सीएनजी के कानपुर में दाम बढ़ा दिए जाने के बाद वह अब पेट्रोल से महंगी हो गई है।

हालांकि प्रयागराज में सीएनजी अभी पेट्रोल के मुकाबले तकरीबन 5 रूपये पीछे चल रही है। लेकिन जिस तरह से दिनों दिन सीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं उसके चलते प्रयागराज में भी जल्दी सीएनजी पेट्रोल के दामों को पछाडकर आगे निकल जाएगी। डीजल के मुकाबले पहले से ही सीएनजी आगे चल रही है।

जहां तक प्रयागराज में सीएनजी और पेट्रोल के दामों की बात है तो फिलहाल पेट्रोल 96 रुपए 53 पैसे प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है। वही सीएनजी भी उसके साथ कदमताल मिलाते हुए आगे बढ़ रही है। फिलहाल प्रयागराज में सीएनजी की कीमत 91 रुपए 50 पैसे प्रति किलोग्राम है।

वहीं डीजल के दाम सीएनजी से बुरी तरह से पिछड़कर 90 रुपए 36 पैसे ही रह गए हैं।

Tags:    

Similar News