एलआईसी चेयरमैन का बड़ा बयान अदानी कंपनियों में अब निवेश नहीं
देश के सबसे बड़े कारोबारी अदानी ग्रुप की डावांडोल होती हालत के बीच एलआईसी के चेयरमैन ने बड़ा बयान देते हुए
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े कारोबारी अदानी ग्रुप की डावांडोल होती हालत के बीच एलआईसी के चेयरमैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब उनकी बीमा कंपनी अदानी ग्रुप की कंपनियों में अपने पैसे का और अधिक निवेश नहीं करेगी।
शनिवार को देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़ी बड़ी खबर में कहा जा रहा है कि एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार सिंह ने कहा है कि हम कुछ भी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने कहा है कि अदानी ग्रुप के शेयर बहुत कम समय में तेजी से गिरे हैं। ऐसे में यह फैसला लेना सही नहीं था कि अदानी ग्रुप में जो हमारे द्वारा निवेश किया गया है उसे बेचकर निकलने की जरूरत थी।
एलआईसी के चेयरमैन ने कहा है कि हमारी बीमा कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई नया निवेश अदानी ग्रुप की कंपनियों में नहीं करने का फैसला किया गया है। उल्लेखनीय है कि अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर मार्केट में काफी तेजी के साथ गिरे हैं। इसके बाद अदानी ग्रुप के शेयर अब सस्ते भाव पर मार्केट में मिल रहे हैं। अदानी ग्रुप को 15 दिन के भीतर काफी बड़ा नुकसान हुआ है।