रसोई गैस के बाद अब नए कनेक्शन पर पड़ी महंगाई की मार-हुआ इतना महंगा

नए कनेक्शन के लिए अब उपभोक्ताओं को और अधिक रुपए खर्च करने होंगे।

Update: 2022-06-15 08:39 GMT

नई दिल्ली। डीजल एवं पेट्रोल के साथ रसोई गैस उपभोक्ताओं को लगातार झटके पर झटका देते हुए महंगाई की सौगात दे रही देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने अब घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमतों में घना इजाफा करते हुए एक और बड़ा झटका दिया है। नए कनेक्शन के लिए अब उपभोक्ताओं को और अधिक रुपए खर्च करने होंगे। नई कीमते 16 जून से लागू की जा रही है।

बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से नए घरेलू गैस कनेक्शन की कीमतों में इजाफा करते हुए तकरीबन 750 रूपये और अधिक महंगा कर दिया है। नए कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम वजन का सिलेंडर एवं अन्य कागजात प्राप्त करने को अब उपभोक्ताओं को 2200 रूपये खर्च करने पड़ेंगे। अभी तक 1450 में मिलने वाला नया घरेलू गैस कनेक्शन अब 750 और अधिक महंगा कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति दो गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेना चाहता है तो उसे अब 4400 रूपये की सिक्योरिटी देने के बाद ही 2 सिलेंडर प्राप्त हो सकेंगे। पहले इसके लिए उपभोक्ता को 2900 रूपये खर्च करने पड़ते थे।

इसी तरह रेगुलेटर के लिए भी अब उपभोक्ता को पहले से कहीं ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। अब रेगुलेटर के लिए उपभोक्ता को 150 के स्थान पर 250 रूपये खर्च करने होंगे। उधर 5 किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि भी अब बढ़ाकर 800 रूपये के स्थान पर 1150 रूपये कर दी गई है।

Tags:    

Similar News