183 हीरों की होगी कल से नीलामी

जिले की उथली खदानों से प्राप्त 183 नग हीरों की नीलामी हीरा कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में कल से की जाएगी।

Update: 2020-12-02 13:11 GMT

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदानों से प्राप्त 183 नग हीरों की नीलामी हीरा कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में कल से की जाएगी।

इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि नीलामी 03 दिसंबर से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगी। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया जाएगा, तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। नीलामी में उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 183 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 251.83 कैरेट है, रखे जायेंगे।

इन हीरों की अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड 04 लाख 92 हजार 928 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी।



वार्ता

Tags:    

Similar News