यूथ ने लिया अखिलेश यादव को CM बनाने का संकल्प

भाजपा ने सत्ता में आते ही अपने साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में सपा के ही विकास कार्यों को आगे बढ़ाकर फीता काटने का डोंग रचा।;

Update: 2021-07-17 13:40 GMT

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर यूथ कार्यकर्ताओ की मीटिंग हुई‚ जिसकी अध्यक्षता मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष शौकत अंसारी संचालन युवजन सभा पूर्व अध्यक्ष राकिब कुरैशी ने किया यूथ कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। मीटिंग में यूथ ब्रिगेडअध्यक्ष शौकत अंसारी‚ युवजन सभा पूर्व अध्यक्ष राकिब कुरैशी‚ लोहिया वाहिनी अध्यक्ष सूर्य प्रताप राणा‚ राष्ट्रीय सचिव सुमित खेड़ा‚ व्यापार सभा अध्यक्ष राहुल वर्मा‚ सपा नेता निधीश राज गर्ग‚ सैयद फरीद अहमद‚ नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा ने अपने विचार रखें।

इस दौरान शौकत अंसारी और सूर्या प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही अपने साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में सपा के ही विकास कार्यों को आगे बढ़ाकर फीता काटने का डोंग रचा। युवा वर्ग सबसे ज्यादा बेरोजगारी के कारण दुखी है। उन्हाेंने कहा कि जिस दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने का काम किया जाएगा।

राकिब कुरैशी सुमित खेड़ा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसनी होगी। हर बूथ पर मजबूती के साथ यूथ खड़ा होगा तो भाजपा की धांधली नहीं चलेगी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का आह्वान किया गया।

निधीश राज गर्ग ने कहा कि भाजपा नफरत का बीज बोकर झूठे वादों के दम पर सत्ता पर काबिज हुई और कोई वादा पूरा नही किया। जनता बढ़ती महंगाई घटती कमाई से दुखी है‚ अपराध बेलगाम है मुख्यमंत्री ऐसी में बैठकर मौज कर रहे हैं भाजपा के ढोंग को जड़ से उखाड़ फेकने का काम करेंगे।

मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं ने सपा नेता राकेश शर्मा के दो सालों दीपक शर्मा व राजीव शर्मा का ऋषिकेश गंगा में डूबने से दुःखद निधन हो जाने पर दो मिनट का दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन धारण किया गया।

मीटिंग में मुख्य रूप से सद्दाम खान, सलीम अन्सारी, अजय रोनी अमीर आलम, इरशाद मलिक‚ अशोक नागपाल‚ अभिषेक अरोड़ा‚ इरशाद मलिक, सुशील गुलाटी‚ अन्नूबरा मुद्दीन, शुऐब अंसारी बरामुद्दीन, मामेश ठाकुर, शाहवेज़ फरीदी, अविनाश सैनी, साकिब मलिक, फरीद दतियाना, सिद्धार्थ अग्रवाल, बिलाल अंसारी, नवाब क़ुरैशी, विजय कुमार, अमीर हमज़ा, यूसा कुरेशी, सलीम, नईम मलिक, दीपक कुमार, अभिषेक आदि सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News