अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर- पत्नी की मौत- पति गंभीर
सड़क दुर्घटना में बाईक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।;
मुजफ्फरनगर। पति-पत्नी बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से बुढ़ाना आ रहे थे। जब वे मेरठ-करनाल हाईवे पर पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाईक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र के निडोनी गांव निवासी नूर आलम आज अपनी पत्नी रहीला के साथ बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से बुढ़ाना आ रहे थे। जब वे मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव जौली के पास पहुंचे, तो इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाईक सवार रहीला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नूर आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं जब मामले की जानकारी नूर आलम के परिजनों को लगी, तो वे भी मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने रहीला के शव का पोस्टमार्टम न करने की पुलिस से गुहार लगाई। परिजनों की विनती पर पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया। रहीला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।