विकास योजनाओं का लोकापर्ण कर मंत्री ने किसानों को दिये प्रमाणपत्र
मैगा कैम्प का उद्घाटन किया। जिसमें योजना के लाभार्थियों एवं बैंकर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।;
मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के नगर विकास समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग मंत्री आशुतोष टन्डन''गोपालजी'' द्वारा आज जनपद मुजफ्फरनगर के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार आयोजित किये गये मैगा कैम्प का उद्घाटन किया। जिसमें योजना के लाभार्थियों एवं बैंकर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बुधवार को जनपद के एक दिवसीय दौरे पर जिला मुख्यालय पर पहुंचे प्रदेश सरकार के नगर विकास समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग मंत्री आशुतोष टन्डन''गोपालजी'' द्वारा प्रशासन की ओर से कलैक्ट्रेट स्थित चौ0 चरण सिंह सभागार में आयोजित किये गये कार्यक्रम में जिले के समस्त नगर निकाय एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा मुजफ्फरनगर द्वारा कराये गये विकास कार्याे के कुल लगभग 2398.00लाख रू0 के लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधन अभिषेक कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, प्र0अ0 स्थानीय निकाय, परियोजना निदेशक, डूडा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त अधिशासी अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा मय स्टॉफ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं प्रधानमंत्री आत्म निर्भर निधि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी ंउपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को प्रदेश सरकार के नगर विकास समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग मंत्री आशुतोष टन्डन''गोपालजी ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र वितरित किये।