देखते ही देखते पर्दाफाश में कूदा युवकः तलाश जारी

पर्दाफाश में एक युवक ने देखते ही देखते छलांग लगा दी। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया।

Update: 2021-03-07 08:02 GMT

मुजफ्फरनगर। काली नदी के पास स्थित पर्दाफाश में एक युवक ने देखते ही देखते छलांग लगा दी। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया। 

शहर कोतवाली क्षेत्र में काली नदी के पास पर्दाफाश झील स्थित है। इस झील की गहराई का आज तक पता नहीं चल पाया है। कई बार इस झील की जांच करने के लिए टीमें भी आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक इस झील का रहस्य नहीं खुल पाया है। बताया जाता है कि आज सुबह के समय एक युवक पर्दाफाश के पास घूम रहा था। लोगों के अनुसार देखते ही देखते उक्त युवक ने पर्दाफाश में छलांग लगा दी। युवक के पर्दाफाश में छलांग लगाते ही वहां हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, तो पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने काफी देर तक युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता हीं चल पाया। युवक की तलाश के लिए गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News