'चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव' में करें सहभागिता- मंत्री कपिल देव

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सभी संस्थाओं से चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव में उत्साह के साथ सहभागिता करने की अपील की है।

Update: 2021-02-03 14:46 GMT

मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सभी संस्थाओं से चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव में उत्साह के साथ सहभागिता करने की अपील की है।

व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सभी राजनैतिक, सामाजिक, शिक्षण, समाजसेवी संस्थाओं से 'चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव' में उत्साह के साथ सहभागिता करने की अपील की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों, उनके परिजनों को नमन करने, स्मरण करने एवं युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने हेतु 4 फरवरी 2021 से आगामी 4 फरवरी 2022 तक चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव व्यापक रूप से प्रदेश स्तर पर मनाये जाने का आह्वान किया है।



कपिल देव ने बताया कि गोरखपुर के चौरी-चौरा में 4 फरवरी 1922 को पहली बार ब्रिटिश हुकूमत का प्रबल विरोध हुआ था। इस दौरान थाना फूंके जाने की बड़ी घटना हुई थी। इसी क्रम में 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 तक सभी क्रांतिकारियों के बलिदान एवं अन्य महत्वपूर्ण दिवसों जैसे शहीद चन्द्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, जलियांवाला बाग कांड, मेरठ का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का श्री गणेश, काकोरी कांड, स्वतंत्रता दिवस, शिक्षक दिवस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस, राजेन्द्र सिंह लाहड़ी, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, उधम सिंह के बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्मरण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों, कवियों, साहित्यकारों, रचनाकारों के साथ- साथ भाषण, वाद-विवाद, निबंध लेखन, रचना, रंगोली, मूर्ति निर्माण, प्रभात फेरियों, रैली, शोध आदि के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने एवं राष्ट्रभक्ति से जुड़ने का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस दौरान वंदेमातरम का सामूहिक गायन भी किया जाएगा। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी संस्थाओं, उनके प्रतिनिधियों से 4 फरवरी को सुबह 09.30 बजे व सायं 05.30 बजे शहीद स्मारक नुमाईश मैदान पर एकत्रित होकर सहभागिता करने का आह्वान किया है। कपिल देव ने बताया कि 4 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे प्रधानमंत्री इस विषय पर वुर्चअल उद्बोधन करेंगे।

Tags:    

Similar News