ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण- वकीलों ने तालाबंदी कर दिया धरना

मेरठ के अधिवक्ता ओमकार तोमर द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में नामजद आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न किए

Update: 2021-03-04 12:40 GMT

मुजफ्फरनगर। मेरठ के अधिवक्ता ओमकार तोमर द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में नामजद आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने न्यायालय की तालाबंदी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मांग उठाई कि इस मामले में नामजद कराए गए आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए।

Full View

बृहस्पतिवार को जिला व सिविल बार एसोसिएशन के तत्वाधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। सभा करने के उपरांत अधिवक्ताओं ने न्यायालय में तालाबंदी की और न्यायालय परिसर के गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान बार संघ जिला अध्यक्ष कलीराम ने कहा कि मेरठ के अधिवक्ता ओमकार तोमर द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पीडित परिवार की ओर से भाजपा विधायक दिनेश खटीक समेत 14 लोगों को नामजद कराया गया है।  

मेरठ के अधिवक्ता नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करते हुए शासन प्रशासन से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि न्याय हित में आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले की जांच किया जाना जरूरी है, ताकि पीड़ित अधिवक्ता परिवार को न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं कीे हडताल से जनपद के विभिन्न स्थानों से आये वादकारियों को निराश होकर वापिस लौटना पडा। अधिवक्ताओं की हडताल से कचहरी में हर समय रहने वाली लोगों की आवाजाही और चहल पहल पूरी तरह से गायब रही।

Tags:    

Similar News