TC-RESULT के बिना नहीं होगा स्कूल में प्रवेश

नर्सरी के अलावा किसी भी कक्षा में टी.सी व रिजल्ट की छायाप्रति के बिना विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

Update: 2021-02-07 11:09 GMT

मुजफ्फरनगर। अल्पसंख्यक विद्यालय संघर्ष समिति की तस्मिया जूनियर हाईस्कूल में हुई बैठक में बच्चों का यह साल बचाने के लिये परिजनों को जागरूक किया गया। बैठक में बताया गया कि नर्सरी के अलावा किसी भी कक्षा में टी.सी व रिजल्ट की छायाप्रति के बिना किसी भी बच्चे को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।


रविवार को अल्पसंख्यक विद्यालय संघर्ष समिति ने तस्मिया जूनियर हाईस्कूल में अपनी विस्तृत बैठक में कक्षा 6 से 8 तक 1 मार्च से खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए सभी सरपरस्तों से अपने बच्चों को यह साल बचाने के लिये सक्रिय होने की अपील की। यह एक अच्छा अवसर है कि ढाई माह का समय और मिल गया लिहाज़ा अपनी कोशिशे तेज़ करते हुए विद्यालयों से सम्पर्क करने की अपील की। सरपरस्तों व विद्यालयों की मिली जुली कोशिश से यह बैठक में तय किया गया कि प्ले/नर्सरी के अलावा किसी भी कक्षा में बिना टी.सी व रिजल्ट की छायाप्रति के बिना किसी भी बच्चे को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इस बैठक की अध्यक्षता में जै़नबिना गल्र्स इंटर काॅलेज की प्रधानाचार्य बिन्ते हसन जै़दी ने की। शहर के कौने-कौने और आसपास की क्षेत्रों में सैकड़ों विद्यालय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Tags:    

Similar News