समाजसेवियों की नई पहल-पूरे विधि विधान से होगा मृतक का अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमण की ऐसी भयानक स्थिति देखी जा रही है कि कोरोना के भय से उनकी अंतिम क्रिया करने में दिक्कतें आ रही है।;

Update: 2021-04-21 07:47 GMT

मुजफ्फरनगर। मौजूदा समय में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच ऐसी भयानक स्थिति देखी जा रही है कि कोरोना के भय से कुछ लोगों की संक्रमण से हुई मृत्यु के बाद कोरोना के भय से उनकी अंतिम क्रिया करने में दिक्कतें आ रही है।

कहीं-कहीं ऐसी स्थिति भी है कि पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आकर पॉजिटिव है। जिसके चलते वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते है। ऐसे हालातों के बीच अगर किसी परिजन की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो जाती है तो मृतक का अंतिम संस्कार क्रिया विधि से भी नहीं हो पा रहा है। ऐसी परिस्थितियों के बीच स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि ईश्वर ना करे कि किसी के समक्ष ऐसी स्थिति उत्पन्न हो कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप में यदि किसी की मृत्यु हो जाये और उसके परिवार में कोई कोरोना पॉजिटिव है तो मृतक की क्रिया विधि के साथ अंतिम संस्कार में कठिनाई हो रही है तथा मृतक के रिश्तेदार या परिवार वाले उसका क्रिया-कर्म करने में सहयोग नहीं कर सकते है तो मैं स्वयं एवं साक्षी वेलफेयर सोसायटी मुजफ्फरनगर की क्रांतिकारी शालू सैनी एवं उनकी टीम का पीडित परिजनों को कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार में भरपूर सहयोग रहेगा।

सरदार बलजीत सिंह कहते हैं कि ऐसी स्थिति में मृतक के परिजन संकोच न करते हुए मुझसे या साक्षी वेलफेयर सोसाइटी से सीधा सहयोग ले सकते हैं। मृतक चाहे किसी भी धर्म का हो, उसका अंतिम संस्कार संपूर्ण क्रिया विधि के अनुसार ही होना चाहिए। कोरोना की भयावह स्थिति में कहीं कहीं ऐसा देखने को मिल रहा है कि पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव है वह बाहर नहीं निकल सकते, ईश्वर न करे कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, फिर भी किसी भी कारणवश मुजफ्फरनगर एवं आसपास किसी के साथ ऐसी स्थिति पैदा होती है कि मृतक के परिजन एवं रिश्तेदार उसे सहयोग नहीं कर सकते तो वह मृतक की बॉडी हमें सौंप दें तो उनके धर्म अनुसार ही उनकी अंतिम क्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में सरदार बलजीत सिंह के मोबाइल संख्या 7087914313 व क्रांतिकारी शालू सैनी के नंबर 8273189764 पर संपर्क किया जा सकता है।



Tags:    

Similar News