MLA ने गिनाई चार साल की उपलब्धियां
समारोह में उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय द्वारा मंदिर के विकास और सौंदर्यकरण के लिए 48.52लाख की धनराशि प्रदान की गई।
मुज़फ्फरनगर। खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव सम्भलहेड़ा स्थित प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर परिसर में आयोजित किए गए समारोह में उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय द्वारा मंदिर के विकास और सौंदर्यकरण के लिए 48.52लाख की धनराशि प्रदान की गई।
आज के समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सैनी द्वारा मंदिर के सौंदर्यकरण का शिलान्यास किया गया और सरकार की 4 साल की उपलब्धियां बताई। खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी ने गन्ना किसानों का रिकॉर्ड भुगतान प्रदेश की 20 चीनी मिलों का आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण, 40 लाख से अधिक आवासीय निर्माण, दो करोड़ 61 लाख शौचालय का निर्माण आदि अनेक योजनाओं को विस्तार पूर्वक वर्णन किया। सभा की अध्यक्षता संभलहेड़ा मंडल अध्यक्ष इंदर सिंह ने और संचालन और सतीश खटीक ने किया। आज की सभा में मुख्य रूप से विकास पंवार, संजीव संगम, जानसठ के एसडीएम तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी जानसठ, सीओ जानसठ तथा पार्टी के नरेंद्र गर्ग कृष्ण पाल राजीव गुप्ता, नजर सिंह, मोहन सैनी, सचिन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।