किसान-भाजपाई भिड़ंत- बोले टिकैत- भाईचारा बनाएं रखें, सभी हैं अपने

गाँव सोरम में भिड़ंत के बाद अब भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए सभी से भाईचारा बनाये रखने की अपील की है।

Update: 2021-02-22 14:28 GMT

मुजफ्फरनगर। किसान और भाजपाईयों के बीच हुई गाँव सोरम में भिड़ंत के बाद अब भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए सभी से भाईचारा बनाये रखने की अपील की है। राकेश टिकैत ने कहा कि सभी लोग अपने हैं, इसलिए सभी भाईचारा बनाएं रखें। आपसी मनमुटाव कतई पैदा न होने दें।

केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान के सामने आज किसानों और भाजपाईयों के बीच भिड़ंत हो गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गये थे। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं मामले को बढ़ता देख भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी से शांति बनाये रखने की अपील की है।

राकेश टिकैत ने कहा कि सभी आपस का भाईचारा बनाये रखें, सभी लोग अपने है। अगर कोई जनप्रतिनिधि आपके गांव में जाता है, तो उससे सीमा के दायरे में रहते हुए सवाल करें। लोकतंत्र में सभी को बात कहने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी जनभावना का ध्यान रखना चाहिए। किसानों की बात को सरकार तक स्पष्ट रूप से कहना चाहिए। जनता के बिना सत्ता संभव नहीं है। जनप्रतिनिधियों व किसानों को भाईचारे का पालन करना चाहिए।

Tags:    

Similar News