हुआ जुगाड़ कामयाब-बच्चों ने ऐसे बनाई बछड़ा गाड़ी-लिया सैर सपाटे का मजा

हिंदुस्तान में घर गृहस्थी से लेकर दफ्तर , आफिस और राजनीति में सफलता आदि सब कुछ जुगाड़ से ही चलता है;

Update: 2021-07-11 07:40 GMT

मुजफ्फरनगर। कहा जाता है कि हिंदुस्तान में घर गृहस्थी से लेकर दफ्तर , आफिस और राजनीति में सफलता आदि सब कुछ जुगाड़ से ही चलता है और किया गया जुगाड़ जब कामयाबी प्राप्त करता है तो अच्छे खासे पढ़े-लिखे लोगों के साथ इंजीनियर तक देसी जुगाड़ को देखकर दांतो तले उंगलियां दबा लेते है। बच्चों ने जुगाड़ से बछड़ा गाड़ी बनाई और उसके ऊपर बैठकर सैर सपाटे का खूब मजा लिया।

दरअसल आजकल प्रदेश में गोकशी और गौ हत्या पर लगे प्रतिबंध के चलते ग्रामीणों द्वारा घर में पल रही गाय के द्वारा दिए गए बछड़े को उसकी पालपोस और चारा आदि के खर्च से बचने के लिए खुला छोड़ दिया जाता है। घर से बाहर दूर भेजे गए बछड़े सड़कों पर भटकते हुए अपने जीवन को पूरा कर रहे हैं। बच्चों ने सडक पर भटकने वाले इन्हीं बछडों में से एक की सवारी लेने का इरादा बनाया और बंदोबस्त करते हुए कहीं से साइकिल के दो पहिए जुटाए। बीच में एक धुरा भी लगाया गया और बॉस के जरिए बछड़े के ऊपर रखने के लिए बम भी बनाई गई। इत्मीनान के साथ तैयार की गई इस जुगाड़ गाडी को जब बछड़े के साथ जोड़कर दौड़ाया गया तो बछडा जुगाड गाडी को लेकर सरपर दौड पडा। बाद में बच्चों ने उसके ऊपर बैठकर सड़क पर जोरदार फर्राटा भरा और आराम के साथ बच्चों ने बछड़ा गाड़ी पर बैठकर सैरसपाटे का मजा लिया। बछड़ा गाड़ी दौड़ा रहे बच्चों को देखकर लोगों ने उनके जुगाड़ के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की है।

Tags:    

Similar News