डीएम ने किया शमशान घाट व कब्रिस्तान का निरीक्षण

जिला प्रशासन पीड़ितों के उपचार से लेकर अंतिम संस्कार तक की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जुटा हुआ है

Update: 2021-04-21 13:03 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन पीड़ितों के उपचार से लेकर अंतिम संस्कार तक की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जुटा हुआ है। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान का दौरा करते हुए वहां पर अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अंतिम संस्कार के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश के साथ जनपद में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य दूसरे जनपदों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हो रही लोगों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए मची मारामारी और इस दौरान सामने आई रही अमानवीय तस्वीरों के बाद पूरे प्रदेश में समस्त प्रशासन को एक्टिव मोड पर रखा गया है। बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सीडीओ आलोक यादव और नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के साथ शहर के नई मंडी, भोपा रोड और काली नदी स्थित श्मशान घाट पर जाकर वहां पर अंतिम संस्कार के लिए आ रहे लोगों के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान डीएम ने श्मशान घाटों पर कार्यरत कर्मचारियों को पीपीई किट में ही अंतिम संस्कार करने और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ ईदगाह के कब्रिस्तान में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पीपीई किट और सैनेटाईजेशन की व्यवस्था प्रशासन की ओर से कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने श्मशान घाट पर चिता जलाने के लिए लकड़ी और अन्य सामग्री व उपलब्ध स्थान की भी जानकारी ली। श्मशान घाट पर लकड़ी आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में पाई गई। इसके बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ईदगाह कब्रिस्तान पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



Tags:    

Similar News