DEO उदय प्रकाश ने किया वृक्षारोपण

जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश व आबकारी निरीक्षक प्रभात ने वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण करने के लिये अपील की।;

Update: 2021-07-04 13:23 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश से वृक्षारोपण की शुरूआत की गई। वृक्षारोपण लगाने का लक्ष्य भी रखा गया कि इससे ज्यादा हमें पेड़ लगाने हैं। आज जनपद मुजफ्फरनगर के जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश व आबकारी निरीक्षक प्रभात ने वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण करने के लिये अपील की।

जिला आबकारी उदय प्रकाश ने कहा है कि वृक्ष धरा श्रंगार है और वृक्षों से शुद्ध जलवायु एवं वातावरण मिलता है। उन्होंने कहा है कि इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और अपने निकट लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को पौधे लगाने के लिये प्रेरित करें। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने कहा है कि पौधे लगाना हमारा प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है और पौधे लगाकर अपने निकट क्षेत्र का वातारण संरक्षित करें।

इसी दौरान जानसठ आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी ने भी वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा है कि प्रकृति तथा जलवायु की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है अगर हम प्रकृति एवं वातावरण की अनदेखी करेंगे तो पकृति हमें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हमे इसके विभिन्न दुष्परिणाम, जल संकट, भीषण गर्मी आदि समस्याएं हमें झेलनी पडे़गी। इसलिये प्रत्येक नागरिक केा वृक्षारोपण कर पेड़ लगाने चाहिए, जिससे कभी-भी आॅक्सीजन की कमी न रहे।

Tags:    

Similar News