राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सम्राट इंटर कॉलेज में पोषण वाटिका का निर्माण
मुजफ्फरनगर शिक्षा अधिकारी डॉ. सविता डबराल व मौ. सावेज सचिव हुमिनिटी वैलफेयर सोसायटी ने पोषण वाटिका के निर्माण में सहयोग किया।
मुजफ्फरनगर। सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया।जिसमे नगर शिक्षा अधिकारी डॉ. सविता डबराल व मौ. सावेज सचिव हुमिनिटी वैलफेयर सोसायटी के सहयोग से सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया। जिसके अंतर्गत मिर्च, बैंगन, टमाटर व अन्य पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अरशद सम्राट, विद्यालय स्टाफ मो. आसिफ, इरफाना अंजुम, शगुफ़ा नाज़, फ़ातिया नाज़, मोहसिन खान का सहयोग रहा। इरफाना अंजुम व मो. आसिफ ने उक्त पौधों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी ली।