बंजारा समाज ने की ऋण एवं आर्थिक सहयोग की मुख्यमंत्री से मांग
बंजारा समाज द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से दिया गया।;
मुज़फ्फरनगर । कोरोना महामारी के बाद से लॉकडाउन क्या लगा देश को आर्थिक झटका लगा है! देश का हर नागरिक परेशान व हताश नजर आ रहा है। काम धंधे पूरी तरह चौपट हो चुके हैं। बड़े-बड़े उद्योग अपने यहां से कर्मचारियों की छटनी कर रहे हैं। देश की एक बड़ी जनसंख्या के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो चुका है।
अतीत में अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर रहकर मेहनत मजदूरी करने वाले बंजारा समाज का हाल दयनीय स्थिति में पहुंच चुका है। विदित है कि बंजारा समाज एक प्रवासी मजदूर की तरह देश के अलग-अलग राज्यों में रहकर कपड़े की फ़ेरी लगाकर मजदूरी करता रहा है। मगर जब से लॉकडाउन डाउन लगा है,तब से प्रवासी मजदूर न तो अपनी मजदूरी पर वापस पहुंच पा रहे हैं और न ही वह किसी जगह फेरी आदि के द्वारा गांव में फिर अपने कपड़ा या अन्य वस्तुएं बेच पा रहे हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर में ऑल इंडिया बंजारा समाज सेवा संघ(उ०प्र) के लेटर पैड पर बंजारा समाज के कुछ व्यक्तियों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में बंजारा समाज की लगभग 84 लाख सात हजार वोटर है। अकेले जनपद मुजफ्फरनगर में बंजारा समाज के 21 गांव है। बंजारा समाज पूरी तरह मेहनत मजदूरी और फेरी पर निर्भर रहता है। उसकी मेहनत मजदूरी के द्वारा ही उसके परिवार का पालन पोषण होता है। इसके अलावा उनके पास कोई अन्य जमीन जायदाद या व्यवसाय नहीं है। ज्ञापन देने वाले युवकों ने बताया कि अब अगर कोई व्यक्ति किसी गांव में फ़ेरी करने जाता है तो उसको कोई फेरी करने नहीं देता और अपना सामान भी बेचने नही देता है। उल्टा फेरी करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट जैसी घटनाएं भी सामने आ रही है। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु भी सरकार से मांग भी की गई है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता दिलाने एवं मेहनत मजदूरी के लिए एवं अपना फेरी का कार्य दोबारा चालू करने के लिए सरकार से लघु ऋण दिलाने की भी मांग की गई है। मुख्य रूप से पारुल नायक,विनोद राठौर ,दिनेश नायक,सुमित नायक,अनिल नायक व अक्षय नायक आदि मौजूद रहे।