होली मदर एकेडमी थानाभवन में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

सरदार वल्लभभाई पटेल लौह पुरुष के जन्मदिवस को विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया

Update: 2019-10-31 09:17 GMT

थानाभवन आज दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को सरदार वल्लभभाई पटेल लौह पुरुष के जन्मदिवस को विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं ,स्टाफ सदस्यों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृतांत के बारे में चर्चा की व खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने हम सबका है एक नारा हिंदू मुस्लिम में हो भाईचारा ,अनेकता में एकता भारत की विशेषता,आदि नारे लगाए ।




 



स्कूल चेयरमैन संगीत गोयल ने विद्यार्थियों व उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर दृढ़ निश्चयी बनने और अपने इरादों को पक्का कर जीवन में आगे बढ़ने की कला को समझने के बारे में उन्होंने बताया ।


उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक ऐसी शख्सियत थे ,जिनको राष्ट्रपिता ने लौह पुरुष की उपाधि दी थी। उनका साधारण जीवन उच्च विचार हमारे लिए आदर्श है और अपने पक्के इरादों को साथ लेकर बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने विद्यार्थियों को वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृतांत के बारे में बता कर प्रेरणा लेते हुए अग्रसर होने का रास्ता समझाया ।आज के इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर संकल्प दिलाया कि हम सब मिलजुल कर राष्ट्र भाव से जाती पाती का भेदभाव मिटाकर एक साथ समाज की उन्नति में सहयोग करेंगे।


इस अवसर पर अध्यापक विनीत कुमार ,हिमानी राणा शिखा राणा अंजू, पूजा तायल आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे । स्कूल डायरेक्टर आकाश गोयल ने बच्चों का उत्साहवर्धन व प्रशंसा की व प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

Tags:    

Similar News