शिवसेना पर कब्जा करने के बाद शिंदे गुट अब हाईकोर्ट पहुंचा- स्पीकर के..

मुंबई। शिवसेना से बगावत करने के बाद मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे पार्टी के दो फाड होने के बाद शिवसेना पर अपना दावा कर रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग के साथ-साथ हाईकोर्ट ने भी इस बात को पेश किए गए साक्ष्यों के माध्यम से मान लिया है कि शिंदे का गुट ही असली शिवसेना है। इस तरह से शिवसेना पर एक तरह से अपना कब्जा जमा चुका शिंदे गुट हाई कोर्ट पहुंचा है। जिस पर अदालत ने विधानसभा स्पीकर से जवाब मांगा है।
बुधवार को शिंदे गुट की ओर से बांबे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें स्पीकर ने शिवसेना यूबीटी के 14 विधायकों को अयोग्य नहीं माना है। बुधवार को मुंबई हाई कोर्ट में शिंदे गुट शिवसेना के मुख्य सचेतक भारत गोवले की ओर से याचिका दायर की गई है जिस पर सुनवाई करते हुए न्याय मूर्ति गिरीश कुलकर्णी और जस्टिस फिरदौस पूनावाला की खंड पीठ ने महाराष्ट्र के विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर से जवाब मांगा है। इस मामले की सुनवाई अब आगामी 8 फरवरी को होगी।
शिंदे गुट ने स्पीकर के उस फैसले को अपनी याचिका में चुनौती दी है जिसमें स्पीकर ने शिवसेना यूबीटी के 14 विधायकों को अयोग्य नहीं माना है।