कोर्ट की लताड़ के बाद पेशी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे योगगुरु रामदेव

कोर्ट की लताड़ के बाद पेशी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे योगगुरु रामदेव

नई दिल्ली। अदालत के आदेशों के बावजूद खुद को कानून से ऊपर समझने वाले योग गुरु बाबा रामदेव अदालत से फटकार लगने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में भ्रामक विज्ञापन मामले में पेश होने के लिए पहुंचे हैं।

मंगलवार को पतंजलि आयुर्वेद के कर्ताधर्ताओं में से एक बाबा रामदेव भ्रामक विज्ञापन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर पेश होने के लिए अदालत में पहुंचे हैं।

पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए गए नोटिस का जवाब दाखिल नहीं करने पर बाबा रामदेव और पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण को फटकार लगाते हुए 2 अप्रैल यानी आज पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि कंपनी ने इस मामले में अदालत से बिना शर्त माफी मांगी थी ।

उल्लेखनीय है कि 27 मार्च को हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस हिमा कोहली और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने पतंजलि आयुर्वेद के गुमराह करने वाले दवा विज्ञापनों पर रोक लगाई थी। इसके अलावा अवमानना कार्यवाही में कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था। लेकिन कंपनी ने इसे नजर अंदाज कर दिया था।

epmty
epmty
Top