अब्बास अंसारी को पिता के फातिहा में शामिल होने की मिली अनुमति

अब्बास अंसारी को पिता के फातिहा में शामिल होने की मिली अनुमति

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से माफिया सरगना रहे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को अपने पिता के फातिहा में शामिल होने की परमिशन दे दी गई है, जिसके चलते अब अब्बास अंसारी दो दिनों तक अपने परिवार के साथ रह सकेगा।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को अपने पिता के फातिहा में शामिल होने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत अब्बास अंसारी को आगामी 10 जून से लेकर 12 जून तक कासगंज जेल से लाकर गाजीपुर जेल में रखा जाएगा। वहां से अब्बास अंसारी को तीनों दिन पुलिस हिरासत में सवेरे 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक उसके घर जाने दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक 13 जून को परमिशन समाप्त होने के बाद अब्बास अंसारी को वापस कासगंज की जेल में लाया जाएगा।

मुख्तार अंसारी के फातिहा में शामिल होने की अनुमति देने वाली सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को निर्देश दिए कि वह जेल से बाहर रहने के दौरान किसी तरह का भाषण नहीं देगा और मीडिया के साथ भी किसी तरह की बातचीत नहीं करेगा।

epmty
epmty
Top