स्कूल बसों के इलेक्ट्रिक में तब्दील होने से आयेगी प्रदूषण में कमी- CM

स्कूल बसों के इलेक्ट्रिक में तब्दील होने से आयेगी प्रदूषण में कमी- CM

नई दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि अगर दिल्ली के सभी स्कूलों में बच्चों के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल किया जाए तो शहर के प्रदूषण स्तर को कई गुना कम किया जा सकता है।

श्रीमती गुप्ता ने लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय में आज इलेक्ट्रिक स्कूल बस सेवा का शुभारंभ करने के बाद कहा कि विद्यालय ने इलेक्ट्रिक बस बेड़े को शामिल होकर प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस कदम से बच्चों की यात्रा और भी सुरक्षित तथा आधुनिक होगी जिसके साथ ही दिल्ली को स्वच्छ वायु और हरित भविष्य की राह मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आज पूरा देश हरित भारत, स्वच्छ भारत के संकल्प को आगे बढ़ा रहा है। हमारी सरकार शीघ्र ही सभी स्कूलों में ग्रीन प्रतियोगिताएँ शुरू करेगी, ताकि हर बच्चा प्रकृति, स्वच्छता और सतत विकास को अपने जीवन का हिस्सा बना सके। इसके साथ ही विद्यालयों को इलेक्ट्रिक बस सेवा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली पहले जैसी नहीं रही, जहां सिर्फ गंदगी नजर आती थी। अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सरकार के प्रयासों से गंदगी की जगह पार्क और हरित क्षेत्र विकसित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जहां पहले गंदगी के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता था आज वहां पर बेहतरीन पार्क हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूल ही बच्चों को अच्छे संस्कार और सही दिशा देते हैं। बच्चे अगर शुरू से ही यह समझेंगे कि सफाई, पर्यावरण संरक्षण और देश को स्वच्छ बनाए रखना ही असली देशभक्ति है तो वे कभी गलत दिशा में नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में मौजूदा समय में हजारों स्कूल हैं और अगर सभी स्कूल वाहनों को इलेक्ट्रिक में तब्दील कर दें तो प्रदूषण में कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने दिल्ली सरकार के सहयोग से अपने स्कूल की सभी बसों को इलेक्ट्रिक फ्लीट में तब्दील करके सराहनीय काम किया है। अब दिल्ली की रगों में केवल प्रदूषण नहीं, स्वच्छ हवा बहेगी। सरकार अपनी तरफ से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर प्रकार के प्रयास कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top