के कविता का रिमांड मांगने कोर्ट पहुंची CBI- बोली केजरीवाल के खिलाफ भी..

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल से न्यायिक हिरासत के दौरान गिरफ्तार की गई बीआरएस नेता के कविता का रिमांड मांगने अदालत पहुंची सीबीआई ने दावा किया है कि केजरीवाल को लेकर भी उसके पास बहुत सारे सबूत हैं।
शुक्रवार को कथित शराब घोटाले में बीआरएस नेता के कविता की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अपने रडार पर लिया है। बीआरएस नेता के कविता को लेकर रिमांड मांगने के लिए अदालत पहुंची सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लेते हुए कहा है कि उनके खिलाफ उसके पास पर्याप्त सबूत हैं।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि उसके पास शराब घोटाले को लेकर किए गए व्हाट्सएप चैट एवं सह आरोपियों के बयान भी है। कथित शराब घोटाला में पहले ईडी और फिर सीबीआई की ओर से गिरफ्तार की गई तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता की 5 दिन की रिमांड मांगने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची सीबीआई ने बीते दिनों तिहाड़ जेल से अरेस्ट की गई के कविता को अदालत के सामने पेश किया।
सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लेते हुए कहा कि साउथ ग्रुप के एक शराब कारोबारी ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करते हुए दिल्ली में अपने कारोबार के लिए उनसे मदद मांगी थी। केजरीवाल ने इस मुलाकात के दौरान शराब कारोबारी को मदद का भरोसा दिया था। सीबीआई का कहना है कि हमारे पास केजरीवाल के खिलाफ पर्याप्त सामग्री व्हाट्सएप चैट एवं संबंधित आरोपियों के बयान के रूप में उपलब्ध है।