सांसों पर संकट- पेट्रोल की 15 व डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ियों पर बंदिश

नई दिल्ली। सर्दियां शुरू होते ही राजधानी दिल्ली से लेकर नोएडा एवं गाजियाबाद तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के लोगों की सांसों पर छाए संकट के बीच राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की 15 एवं डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते अब ऐसी गाड़ियों में सवार होकर लोग राजधानी दिल्ली में इधर से उधर नहीं जा सकेंगे।
मंगलवार की सवेरे बढ़ते प्रदूषण को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की 15 तथा डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ियों के संचालक पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा वाहन पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी की भी सिफारिश आयोग की ओर से की गई है। इसके साथ ही सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक बसों के साथ मेट्रो सेवाओं के उपयोग को बढ़ाने के लिए कहा गया है।
19 किलोवाट से लेकर 62 किलोवाट की क्षमता वाले डीजल संचालित जनरेटर सेट पर भी रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में शादीपुर, आरके पुरम एवं मुंडका सहित 10 इलाकों में वायु गुणवत्ता की स्थिति बेहद गंभीर श्रेणी में रही है। जबकि बवाना, नॉर्थ कैंपस और बुराड़ी समेत 22 इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।