मेयर पद के चुनाव का नया वीडियो देखकर अब पब्लिक भी हैरान

मेयर पद के चुनाव का नया वीडियो देखकर अब पब्लिक भी हैरान
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। मूंछों का सवाल बने चंडीगढ़ मेयर पद के चुनाव को लेकर मचे घमासान के बीच सामने आए मतदान से जुड़े नए वीडियो को देखकर अब पब्लिक भी हैरान हो रही है और उसके द्वारा इलेक्शन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से चंडीगढ़ मेयर पद के लिए हुए चुनाव का एक नया वीडियो क्लिप शेयर किया है जो सीसीटीवी कैमरे के टॉप एंगल से कैप्चर किया गया है।

आम आदमी पार्टी सांसद मालीवाल ने शेयर की गई वीडियो क्लिप को लेकर कहा है कि चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को रंगे हाथ पकड़ा गया है। वायरल हो रहे वीडियो में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को बैलेट पेपर पर साइन करते हुए एकदम साफ तौर पर देखा जा सकता है।मतदान हाॅल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में चुनाव अधिकारी सीसीटीवी कैमरे की और देखा हुआ भी नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ मेयर पद से चुनाव से जुड़ा यही वीडियो सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया गया था जिसे लेकर अदालत ने चंडीगढ़ महापौर का चुनाव कराने वाले निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह को सोमवार को जमकर फटकार लगाई थी।सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वीडियो से साफ दिखाई दे रहा है कि चुनाव अधिकारी ने मत पत्रों के साथ छेड़छाड़ की है। जिसके लिए चुनाव अधिकारी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए क्योंकि यह कृत्य लोकतंत्र की हत्या एवं खुला मजाक है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो क्लिप को लेकर अब लोग हैरान हो रहे हैं और चुनाव अधिकारी की निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top