यूपी ATS ने भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार किये हिजबुल के तीन आतंकी

यूपी ATS ने भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार किये हिजबुल के तीन आतंकी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब तीनों आतंकी भारत नेपाल सीमा के सोनाली बॉर्डर से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे पाकिस्तान के रहने वाले दो आतंकियों के अलावा एक कश्मीरी आतंकी को गिरफ्तार किया है।

अरेस्ट किए गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदिदन नामक आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ पाकिस्तानी नागरिक आई एस आई के सहयोग से नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करने वाले हैं। यह जानकारी मिलते ही एटीएस की फील्ड इकाई गोरखपुर ने सर्विलांस की मदद से मोहम्मद अल्ताफ भट्ट रावलपिंडी, सैयद गजनफर इस्लामाबाद और नासिर अली जम्मू एंड कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी आईएसआई के सहयोग से हिजबुल मुजाहिद दिन के ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण भी ले चुके हैं और यह भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का मंसूबा रखते हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top