आचार संहिता लागू होते ही पुलिस का एक्शन- वारंटियों की धरपकड़

आचार संहिता लागू होते ही पुलिस का एक्शन- वारंटियों की धरपकड़
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नौरोजाबाद। इलेक्शन कमिशन की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लागू की गई आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सक्रिय हुई पुलिस ने अभी तक पकड़ से बाहर चल रहे वारंटियों की घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे के भीतर पुलिस ने फरार चल रहे सात वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है।

मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया/पाली के निर्देशन/मार्गदर्शन में उमरिया पुलिस द्वारा आदतन अपराधी, निगरानी / गुंडा बदमाशो की चौकिंग एवं फरार अपराधियों / वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया है।

इसी कड़ी में उमरिया पुलिस को विगत 24 घंटे में 07 फरार स्थाई वारंटियों पारसनाथ तिवारी निवासी पडवार जिला उमरिया, लल्लू बैगा निवासी जमुहाई जिला उमरिया, मनोज बर्मन निवासी ग्राम निपनिया जिला उमरिया, प्रतीक कुमार मिश्रा निवासी शहडोल, फुलेल सिंह गौड निवासी धमनी जिला उमरिया, नर्मदा यादव निवासी मुडगुडी जिला उमरिया, संतोष बैगा निवासी कुदरी टोला जिला उमरिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए सभी वारंटी 06 से 08 पुराने प्रकरण में फरार थे। जिनके न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गये थे ।

कार्यवाही में थाना नौरोजाबाद को 02, मानपुर को 02 , पाली को 01, कोतवाली को 01 एवं चौकी अमरपुर को 01 स्थाई वांरटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।

उक्त वारंटियों को पकडने में संबंधित थाना प्रभारी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top