पकड़ी गई अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री- चार गिरफ्तार

पकड़ी गई अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री- चार गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जौनपुर। उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के कोतवाली पुलिस ने रविवार को अवैध असलहो का निर्माण करने वाली फैक्ट्री संचालित कर रहे 04 अभियुक्त , हिस्ट्रीशीटर को 03 कट्टा, कारतूस, 01 अर्द्वनिमित रिवाल्वर व शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक नगर देवेश सिंह ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर राजा साहब के पोखरे के पास वाजिदपुर उत्तरी के पास से चार मजारिया हिस्ट्रीशीटर अवैध तमंचा की फैक्ट्री संचालित कर रहे है।

इस सूचना पर विश्वास करके उपनिरीक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय चौकी प्रभारी भण्डारी व उपनिरीक्षक राम प्रकाश यादव चौकी प्रभारी राज कालेज व उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी सरायपोख्ता के साथ मिलकर वाजिदपुर राजा साहब के पोखरे के पास झाडियो मे संचालित अवैध फैक्ट्री में अवैध असलहो का निर्माण किया जा रहा था कि एक बारगी दविश देकर वसीम अहमद निवासी खवाजगी टोला थाना कोतवाली , महमूद उर्फ अब्दुल मजीद निवासी कटघरा थाना कोतवाली, बाबू खाँ निवासी मुफ्तीमोहल्ला थाना कोतवाली व अनिल राजभर निवासी वाजिदपुर उत्तरी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया।

वार्ता

epmty
epmty
Top