रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अंबाला से गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अंबाला से गिरफ्तार

नैनीताल। उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है।

अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के सल्ट के झड़गांव निवासी अजय दत्त उनियाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि अम्बाला के डिफेंस एक्लेंव थाना महेशनगर निवासी चंदन भारद्वाज ने उनसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 135000 रूपये ठग लिये।

पीड़ित ने कई किश्तों में रुपये आरोपी के खाते में जमा किये हैं। आरोपी अब न तो नौकरी दिला रहा है और न ही पैसे वापस लौटा रहा है। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर सल्ट थाना में अभियोग पंजीकृत कर थाना प्रभारी सुशील कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच की तो तथ्य सही पाये गये। आरोपी ने किश्तों में पैसे लिये हैं। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को अम्बाला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को अल्मोड़ा लेकर आ गयी है। यह भी पता चला है कि आरोपी बीमा सलाहकार के साथ ही प्रॉपर्टी का काम करता है। उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top