बुर्का पहन तमंचे से ज्वैलर्स को लूटने का असफल प्रयास

बुर्का पहन तमंचे से ज्वैलर्स को लूटने का असफल प्रयास

नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में गुरुवार को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक ज्वैलर्स की दुकान पर धावा बोल दिया और लूटने का प्रयास किया।

उधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार इनमें से एक बदमाश बुर्का पहने था लेकिन महिला ज्वैलर्स की सक्रियता के चलते बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे और मौके से फरार हो गये। घटना आज दोपहर एक बजे की है। पुलिस के अनुसार काशीपुर के आईटीआई थाने के अंतर्गत गौतमी होटल के पीछे केशवपुरम में स्थित नरेश वर्मा नामक ज्वैलर्स की दुकान में दो लोग आये। इनमें से एक बुर्का पहने था।

इन लोगों ने दुकान में घुसते ही तमंचा निकाल लिया और ज्वैलरी लूटने का प्रयास किया लेकिन दुकान में मौजूद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे आसपास के लोग एकत्र हो गये। इससे बदमाश घबरा गये और लूट की घटना को अंजाम दिये बिना फरार हो गये। इस दौरान बदमाश मोटर साइकिल मौके पर छोड़ गये।

हड़बड़ाये बदमाशों ने भागने के लिये सामने से आ रहे अभिसूचना विभाग के उपनिरीक्षक रमेश चंद्र शर्मा को तमंचा के बल पर रोका और उनकी मोटर साइकिल लूटकर फरार होने में कामयाब रहे। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस व व्यापारी सकते में है। पुलिस ने भी देर नहीं की और तुरंत मोर्चा संभाल लिया। पुलिस को बदमाशों के बारे में अहम जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।


वार्ता

epmty
epmty
Top