पुष्पांजलि बिल्डर्स पर 40 करोड़ हड़पने का इल्ज़ाम

पुष्पांजलि बिल्डर्स पर 40 करोड़ हड़पने का इल्ज़ाम

देहरादून शहर के एक नामी बिल्डर पर लोगों के 40 करोड़ रुपये से ज्यादा ठगने का आरोप लगा है। एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। जबकि, 60 से 70 शिकायतें पुलिस के पास आईं हैं। आरोप है कि बिल्डर ने उन्हेें कई साल तक झांसा दिया, लेकिन फ्लैटों पर कब्जा नहीं दे सका। अब बिल्डर के फोन और दफ्तर बंद हैं। मुकदमे में सात लोगों को नामजद किया गया है।

राजपुर थाने में कविता भाटिया नाम की महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार कविता भाटिया ने पुष्पांजलि बिल्डर्स से मार्च 2017 में एक फ्लैट के लिए 1.15 करोड़ रुपये में एग्रीमेंट किया था। बिल्डर ने दीवाली 2017 या 2018 में फ्लैट पर कब्जा देने का वादा किया था। उन्होंने समय सीमा बीतने पर संपर्क किया तो बिल्डर ने मेल के माध्यम से कुछ दिन का समय और मांगा। तब तक कविता भाटिया 58 लाख रुपये दे चुकी थीं।

कुछ दिन बाद कंपनी के सभी अधिकारियों ने फोन भी बंद कर दिए। साथ ही अब कंपनी का दफ्तर भी बंद है। कविता भाटिया ने पुष्पांजलि रिएलएम एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल, सब डायरेक्टर राखी मित्तल, राजपाल वालिया, रोहित, रितेश, परमिंदर और निखिल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है।

उधर, लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बिल्डर की ख्याति को देखते हुए ही पैसे दिए थे। किसी ने 50 लाख तो किसी ने 30 से 40 लाख रुपये तक बिल्डर को दिए। अब फिलहाल बिल्डर के ऑफिस पर ताला लगा है। अब तक की जांच में जो नंबर मिले हैं उनसे भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

epmty
epmty
Top