घर-घर जाएगी आम आदमी पार्टी-देगी मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड

घर-घर जाएगी आम आदमी पार्टी-देगी मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

देहरादून। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई 300 यूनिट बिजली मुफ्त की योजना को परवान चढ़ाने के लिए आप कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को यूनिक बिजली गांरटी कार्ड देगें।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पिछले दिनों राज्य की सत्ता में आने पर हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए आप कार्यकर्ताओं ने घर घर जाना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य में यूनिक बिजली गारंटी कार्ड रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत की गई है। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया एवं सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 350 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। कार्यकर्ताओं को रवाना किये जाने से पहले हरिद्वार के बाईपास स्थित एक होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं को यूनिक बिजली गारंटी कार्ड की ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद आयोजित की गई प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा है कि राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1 अगस्त तक यूनिक बिजली गारंटी कार्ड रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पार्टी के तकरीबन 10000 कार्यकर्ता राज्य के 2000000 घरों तक पहुंचकर लोगों को यूनिक बिजली गारंटी कार्ड सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य की सत्ता में आने पर हर परिवार को 300 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली, किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली देने के अलावा पुराने बिलों को माफ करने की गारंटी भी है। इन चार गारंटियों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे।

जिन परिवारों को बिजली गारंटी कार्ड दिया जाएगा। उसको एक्टिवेट करने के लिए दिए गए नंबर पर मिस कॉल करनी पड़ेगी। जिससे यूनिक कोड मिलेगा। इसे संभालकर रखना पड़ेगा। राज्य में आप की सरकार बनने पर इस योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ इस कार्ड को भी संभालकर रखना पड़ेगा। इस मौके पर आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, आप नेता कर्नल अजय कोठियाल और सह प्रभारी राजीव चैधरी आदि के अलावा अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top